परसौना में दर्दनाक दुर्घटना हुआ एक ही जगह पर तीन सड़क हादसा

महराजगंज कोल्हुई तेज कुहरा रात के 9बजने वाली वक्त और घर पहुंचने के जबरदस्ती बाजी में तेज स्पीड और उस पर नरेगा द्वारा बनाए गए डायवर्जन एक ही जगह पर आधे घंटे के अंतराल दो विभिन्न दुर्घटना हो गई जिसमें 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिससे कोल्हुईपुलिस अस्पताल पहुंचाए जिससे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोना मैं नहर विभाग द्वारा नहर की खुदाई चल रही है जिससे पूरा करने के लिए नहर विभाग द्वारा विभाग ने नेशनल हवाई गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर एक बाईपास रोड बनाया है जिससे हवा हवाई पर पुल का निर्माण किया जा सके मंगलवार रात 9:00 बजे फरेंदा निवासी सौरभ नौतनवा की तरफ से आ रहे थे काफी घना कोहरा होने के नाते सौरभ उसे देख नहीं पाया अचानक रोड पर बैरिकेडिंग के लिए रखी गई मिट्टी पर मोटरसाइकिल चल गई जिससे वहां एक तरफ रोड पर गिर गया और दूसरी तरफ गिर गई स्पीड में होने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गए हैं गनीमत है कि उसके ऊपर वाइट नहीं गिरी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस 108 नंबर एंबुलेंस ने इलाज के लिए बनकटी अस्पताल ले गए जैसे ही सौरव को इलाज के लिए भेजी उसी दौरान गोरखपुर निवासी अमित त्रिपाठी उसी स्थान पर डिजाइनर कार नौतनवाकी तरफ से आ रही थी चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए पुलिस और स्थानीय लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया कार में होने के नाते खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं जबकि फरेंदा निवासी सौरभ की हालत गंभीर बताई जा रही है