
दैनिक महाराजगंज न्यूज
मिठौरा ब्लॉक :पर्चा खरीदने के लिए प्रत्याशियों की लगी भारी भीड़
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पर्चे खरीदने वालों की भारी भीड़ ब्लाकों में जुटने लगी है। होली बीतते ही कलेक्ट्रेट और सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भारी भीड़ रही।
जिला पंचायत सदस्य का पर्चा खरीदने के लिए कलेक्ट्रेट में काउण्टर बनाया गया है। इस काउण्टर पर मंगलवार को भारी भीड़ रही। इसलिए लम्बी लाइन लगवानी पड़ी। इसी तरह से ब्लाक मिठौरा पर भारी भीड़ रही। मिठौरा विकास क्षेत्र कार्यालय में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा का विक्रय शुरू हुआ है।
लोगों ने घंटों लाइन में लगकर पर्चा खरीदा। इसके साथ ही लोग आवश्यक दस्तावेज जुटाने के लिए जनसेवा केंद्रों पर भीड लगी रही है।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव
8922853789