अन्य खबरमहराजगंजसामाजिक

पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्ध। सिलसिला यूँही जारी है लगाए गए 249 पौधे

आज  दिनांक 23 अगस्त 2020 दिन रविवार को पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट महाराजगंज के तत्वधान में कार्यक्रम को दो चरणों मे किया गया जिसमें प्रथम चरण में ब्लाक सिसवा के ग्रामसभा चिउटहा कुँवरवर्ती स्थान तालाब पर श्री संजय कुमार   एवं  अभिषेक कुमार विश्वकर्मा सचिव महराजगंज डिस्ट्रिक टाईक्वाण्डो  एसोसिएसन के अध्यक्षता में हुआ और दूसरे चरण में मिठौरा ब्लॉक के ग्रामसभा नंदाभार पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ सुदर्शन एवम मनोज पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के इस मुहिम से महिलाएं तेजी जुड़ रही है मुख्य रूप से *उषा देवी* एवम *फुलवारी देवी*  महिलाओं का योगदान ट्रस्ट के लिए सराहनीय है । इस ट्रस्ट के विषय मे शशिकांत यादव जी ने कहा कि तुलसीदास जी के चौपाई  ” पीपल पात सरस् मन डोला ” पर सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दिए । इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वेश मिश्रा  दीनानाथ विश्वकर्मा  दीपक कन्नौजिया ,सद्दाम हुसैन ,दसरथ गुप्ता ,हरिनन्द यादव, रामअवध, सुनील, मृतुन्जय, अमित, दीपक चौहान, इन्द्रशेन, भगवान लाल , आदित्य पटेल इंद्रजीत , दीपचंद ,अश्वनी श्रीवास्तव एवम गाँव के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button