
महराजगंज:कोल्हुई थानाक्षेत्र के इलाहाबास के मछलिया घाट पर मंगलवार को तीन बजे दिन में तीन युवक पवह नाला में डूब गए। जिनमें एक युवक को लोगो ने बचा लिया, लेकिन दो घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन में दो युवकों को बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी । इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया है । डूबने वालो में इलाहाबास गांव के निवासी हमीदुल्लाह ( 18 ) , आलम ( 19 ) व शाहिद रजा ( 15 ) मंगलवार अपराह्न तीन बजे नहाने गए थे । इस दौरान तीनों अचानक नाले के गहरे पानी में चले गए । आसपास के लोगों ने शाहिद रजा को बचा लिया , लेकिन हमीदुल्लाह व आलम गहरे पानी में डूब गए । सूचना मिलते ही आसपास गांवों के लोग पवह नाला पर उमड़ पड़े । नवागत सीओ सुनील दत्त दुबे , एसओ राम सहाय चौहान व तहसीलदार मौके पर पहुंचे । दो घंटे के रेस्क्यू आपरेशन में गोताखोर के माध्यम से हमीदुल्लाह व आलम को नाला से बाहर निकाला गया । उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । इस मामले में एसओ राम सहाय चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है । लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए । इसके बाद पंचनामा तैयार कर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।
अंशुमान द्विवेदी
जिला प्रभारी
दैनिक महाराजगन न्यूज़