महराजगंज
पाना है मतगणना स्थल में प्रवेश तो देना होना कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को पारदर्षिता करने के लिए प्रशाशन ने कमर कस लिया है ।सुरक्षा व्यस्था को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। इसके साथ ही कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है। इसी बीच मुख्य विकास अधिकारी / उपनिर्वाचन अधिकारी पंचायत गौरव सिंह सोगरवाल ने पंचायत चुनाव के मतगणना को शांतिपूर्ण व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रत्यशियों,निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता को कोविड-19 के जांच कराने को लेकर फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड रिपोर्ट निगेटिव मिलने के उपरांत ही प्रवेश मिल सकेगा। जिन प्रत्याशी या अभिकर्ता के पास रिपोर्ट नही होगा वो प्रवेश से वंचित हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कोविड – 19 को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।