
कुशीनगर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 85/2021 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को स्थान ग्राम पिपरा खुर्द टोला सुथरवलिया से एक अदद वाहन महिन्द्र सुपरो मिनी ट्रक नं0 UP57 AT 6280 रंग सफेद व एक अदद पेड़ काटने वाला फेटा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशान देही पर सिधावट जंगल से चोरी की 55 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत मु0अ0सं0 85/2021 धारा 379/411 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
1.रुदल राजभर पुत्र डोमई राजभर सा0 बरवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2.कल्लू शर्मा पुत्र परमेश्वर शर्मा सा0 बरवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3.बिगू पुत्र रामनरेश सा0 बरवा बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4.धर्मेन्द्र पुत्र रामभरोसा सा0 बन्धवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
बरामदगी
1.चोरी की 55 बोटा सागौन की लकड़ी
2.घटना मे प्रयुक्त वाहन महिन्द्र सुपरो मिनी ट्रक नं0 UP57 AT 6280 रंग सफेद
3.एक अदद पेड़ काटने वाला फेटा
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक श्री करुणेश प्रताप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 श्री विशाल कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3.हे0का0 अमित सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4.का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5.का0 संदीप यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6.का0 केशव चौहान थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
7.का0 बालेन्दु पाल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
8.का0 अजय यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
9.म0का0 शैलजा तिवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
जयप्रकाश वर्मा ब्लाक प्रभारी के साथ मनोज की रिपोर्ट