महराजगंज

पिपरिया गुरु गोविंद राय मे डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूम धाम से मनाया गया

दैनिक न्यूज़ महाराजगंज/ पब्लिक न्यूज़ महराजगंज

मनीष कुमार यादव

मिठौरा: ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरिया गुरु गोविंद राय में में घूम धाम से आज भारतीय सविंधान के निर्माता एवं सामाजिक न्याय के महानायक ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आज बुधवार को धूमधाम से मनाई गई इस मोके पे गांव के युवा और बच्चों ने भीमराव अंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्यक्षेत्र वाहन की उपलब्धियां की विशेष जानकारी साझा की और इस मोके पे समिति के अध्यक्ष विनय प्रकाश यादव जी, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 7 के साथ समिति के सदस्य मिथिलेश यादव गुड्डु भारती गुड्डु सोखा संजय यादव जयचन्द यादव दीपराज यादव जगत भारती रमेश भारती गणेश यादव मंजीत यादव आदि लोग मौजूद थे और गाव के तमाम लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए और इस मोके पे पिपरिया गुरु गोविंद राय में केक काट कर लोगो के बिच संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया ।

रीपोर्ट मनीष कुमार यादव
8922853789
6394617487

मनीष यादव

जिला संवाददाता- महाराजगंज 6394617487

Related Articles

Back to top button