देश

पुरन्दरपुर पुलिस ने तीन गौ तस्कर को धर दबोचा

पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम का केस दर्ज

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली हाइवे के परसा पांडेय गांव के सीमप भोर में पिंकअप पर पांच पशुओं को लेकर जा रहे तीन तस्करो को पुरंदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को भोर में लगभग 5 बजे पिंकअप पर एक गाय समेत चार पशुओं को लेकर सोनौली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रानीपुर चौराहा पर पहुंचे थे कि मूखबीर ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह व एस आई रोहित कुमार सिंह समेत पुलिस ने पिंकअप का पीछा करते हुए हाइवे के परसा पांडेय गांव के समीप पिकअप समेत तस्करो को धर दबोचा। पुछताछ में इसराइल पुत्र अमरूद निवासी पकड़िअहवा थाना धकधई जिला रुपनदेही नेपाल, इम्तियाज पुत्र लालमन निवासी थरौली बुर्जुग पुरन्दरपुर व सलमान पुत्र जाजुल निवासी दोमनपटी थाना खडढा कुशीनगर का रहने वाला बताया । पुलिस तीनों गोतस्करो पर गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस संबध में पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button