पुलिस की ही गाड़ी उड़ा ले गए चोर, नही रहा पुलिस का खौफ

भिटौली। अब चोर ही पुलिस पर भारी पड़ गए, चंद दिनो पहले पुलिस के पास दुकानो मे चोरी के बाद चोरो ने दो कदम आगे बढते हुए पुलिस की बाइक को निशाना बना डाला।भिटौली क्षेत्र मे पुलिस भी चोरो से सुरक्षित नही है ऐसे मे जनता अपनी सुरक्षा को लेकर असहज हो गयी है।
भिटौली चौकी पर तैनात कास्टेबल कृष्णा मिश्रा निवासी आज़मगढ़ भिटौली स्थित किराये के मकान में रहते है । मंगलवार की रात करीब 3 बजे कृष्णा मिश्रा गस्त करके भिटौली कस्बे मे आवास पर आए सुबह के 5 बजे उठ कर देखे तो पता चला कि नौ सिपाहियों की खड़ी बाइक में कृष्णा मिश्रा की सफेद कलर की अपाची गाड़ी संख्या यू पी 50 बी यू 7339 गायब है । गायब बाइक की छानबीन मे इधर उधर बहुत खोजबीन की गयी पर बाइक का पता न चल सका।बताते चले कि इसके पूर्व 10फरवरी को भिटौली कस्बे के तीन दुकानो को चोरो ने निशाना बनाया।पुलिस पर उठते सवाल के बीच 14फरवरी को भिटौली पुलिस ने चोर को हिरासत मे लेकर अपनी सक्रियता का सबूत दिया लेकिन इसके बाद भी चोरो के मन मे पुलिसिया हनक डर पैदा न करी सकी और चोरो ने इस बार दो कदम आगे बढ पुलिस की बाइक ही उड़ा डाला।चोरो के बैखौफ कृत्य से आम जन भयभीत हो गये है। क्षेत्रीय लोग मे घटना को लेकर पुलिस सक्रियता पर एक बार फिर सवाल कर रहे है