पुलिस चौकी के इर्द गिर्द बना खाद का अवैध गोदाम नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार पर किसानों की टिकी उम्मीद

महराजगंज। सोनौली कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी भगवानपुर क्षेत्र से आए दिन भारतीय खाद को बिना किसी रोक-टोक के आसानी से नेपाल भेज दिया जा रहा है। ऐसा नहीं कि खाद तस्करी की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है, बल्कि पुलिस खाद तस्करों से अपना हिस्सा लेकर धृतराष्ट्र बनने का रोल अदा कर रही है। तभी तो पुलिस चौकी के इर्द गिर्द में ही अवैध रूप से कई खाद की दुकान संचालित हो रहे हैं जहां से मौका मिलते ही पुलिस से लाइन लेकर आसानी से तस्कर भारतीय खाद को नेपाल भेज रहे हैं वहीं तस्करी के इस कार्यों में तस्करों सहित स्थानीय चौकी पुलिस खूब मालामाल हो रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर चौकी पर तैनात एक चर्चित सिपाही के रहमों करम से खाद की तस्करी खुद तेजी से फल-फूल रही है वहीं यह भी बताया जाता है कि इन्हीं चर्चित सिपाही के देखरेख में ही उपरोक्त चौकी के इर्द-गिर्द कई खाद के गोदाम भी संचालित किए जा रहे हैं। जहां खाद तस्कर चर्चित सिपाही को उनका हिस्सा देकर किसानों के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं। जिसमें संबंधित सभी जिम्मेदार अपनी चुप्पी साधते हुए धृतराष्ट्र बने हुए हैं। जिसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है।
वही आपको बता दें कि क्षेत्रीय किसानों ने बताया की एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार के सख्त तेवर व कार्यवाही पर ही स्थानीय किसानों की काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं स्थानीय किसानों का कहना है कि चौकी पुलिस तो पूरी तरह से बिक चुकी है लेकिन ऐसे में अब हम लोगों का उम्मीद सिर्फ नौतनवा एसडीएम साहब पर ही टिका हुआ है। ऐसे में देखना यह है कि किसानों की उम्मीदों पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार कहां तक खरे उतर पाते हैं।