देश
पुलिस व डॉक्टर की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध कारोबारी वाला झोलाछाप डॉक्टर

संवादाताः शैलेश यादव
निचलौल/महराजगंज
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ैपुरवा में विगत कई दिनों एक अभियुक्त झोलाछाप डॉक्टरी के आड़ में अवैध दवाईयों का कारोबार करता था जो कि आज मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस व डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने छापा मारी और अभियुक्त के साथ कुछ दवाईया भी बरामद की गई।मिली जानकारी अनुसार अभियुक्त राजन गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी बढैपुरवा का बताया जा रहा है। झोलाछाप डाक्टर के वहां से बिना किसी कागजात के 43 प्रकार की दवायें व विभिन्न चिकित्सीय उपकरण भी बरामद किया गया ।
बरामद की गई दवाईयों व उपकरण के साथ अभियुक्त को निचलौल थाना में सुपुर्द कर दी गयी व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 549/20, धारा 336 भा0द0वि0 व धारा 28a औषधि व प्रशाधन सामग्री अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया ।