पूर्वांचल की प्रमुख शक्तिपीठ बृजमनगंज के आद्रवन स्थित लेहरा दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। महाराजगंज जनपद के वृजमनगज थाना क्षेत्र में 15 अगस्त/ शनिवार की रात में अज्ञात चोर लेहरा मंदिर के पीछे के चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और चार दान पेटी उठा ले गए।
चोरी की घटना मंदिर में लगे कैमरे में कैद हो गयी। जब ये मामला प्रकाश में आया तो हड़कंप मच गया। सीओ अशोक मिश्रा व एसओ संजय दुबे मंदिर पहुचे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। वही चोरी के उक्त मामले को जल्द खुलासा करने का दावा किया।
सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पूर्व सहजनवा बाबू में चोरों ने सोलर पैनल उड़ा दिए थे। यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि माँ आद्रवन लेहरा मंदिर में चोरों द्वारा दान पेटी की घटना को अंजाम दिया गया। लेहरा मंदिर के प्रबंधक संतोष पांडेय ने बताया कि मंदिर के सेवादार अंदर सोये थे। रात पौने 12 से लेकर एक बजे रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो ने मंदिर में लगे 5 कैमरे भी तोड़ दिये। कुछ सीसीटीवी में उनके फुटेज भी कैद हैं।
अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक, मंदिर में चोरी करने वालो की संख्या 4 से 5 के आसपास थी। लेहरा मंदिर के ठीक पीछे एक नाला बहता है। चोर नाव से उस नाले को पार कर मंदिर के पीछे चैनल तक पहुँचे। फिर मंदिर का चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। दान पात्र की चार पेटी उठा ले गए।
इस मामले में मंदिर के महंत देवीदत्त पांडेय ने बृजमनगंज थाने पर चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।