देश
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा ओमप्रकाश राजभर ने सभा को सम्बोधित किया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मा० ओमप्रकाश राजभार जी द्वारा मंगलवार को महराजगंज सर्किट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय समाज पार्टी ही किसानों, नौजवानों,व व्यापारियों,व गरीबों की भला करने वाली पार्टी है यह अपने सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं को एनर्जी देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप सभी लोग अभी से तैयार हो जाय और पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के लिए अभी से प्रचार प्रसार शुरु कर दें और पार्टी के नितियों को आम जनता तक पहुंचावें ।
सभा में तमाम बड़े कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -मा० डॉ० बलिराज राजभर , प्रदेश अध्यक्ष ,महराजगंज जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर जी ,जिला प्रमुख महासचिव मा० आनन्द कुमार मौर्य जी ,भागीदारी संकल्प मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ,अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट निसार अली