
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त ने जन सूचना अधि जयकारी के माध्यम से अधिशासी अभियन्ता विद्युत महराजगंज जनपद मे प्रधानमन्त्री सौभाग्य योजना के तहत गावों मे विद्युत पोल, ट्रांसफ़ार्मर, व निशुल्क मीटर कनेक्शन का काम जकसन् इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया गया है जिसके सम्बन्ध मे निचलौल ब्लाक में कम्पनी द्वारा कराये गये निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मांगी की निचलौल ब्लाॅक के किन किन गावों, टोलो व मजरो पर कंपनी द्वारा विद्युत पोल का काम कराया गया है और किनकी तृतीय पार्टी द्वारा जी एम सी करके विभाग द्वारा भुगतान करा लिया गया है इत्यादि बिंदुओं पर प्रमाणित जानकारी उपलब्ध कराने की माँग की है