पेट्रोल,डीजल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज । यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देश पर लगातार बढ़ रहे डीजल,पेट्रोल के कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मु रिजवान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिसवा विधानसभा के कुइयां चौराहे से नहर चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही जीएसटी, नोटबन्दी की बजह से व्यापारियों की कमर टूटी हुई है।जीडीपी निचले स्तर पर पहुच गई है । अब आए दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है।इस अवसर पर यूसुफ,राजेश सिंह, रोजद्दीन,मनोज शर्मा,सलाउद्दीन, राधे,अंसारी,मनोज भारती, रफ़ीक,मोनू,मयस्सर, प्रदुम्न गौतम,रियाज,शेरू,प्रेम, तबारक,वाशिम,अजित सिंह, मजबिल्लाह,तबरेज,राहुल यादव, ईशा,नवीअहमद,गिजेन्द्र,अहमद रज़ा,शालिम,ठाकुर सहित अन्य युवा कांग्रेसी शामिल रहे।