पेड़ पे लटकता युवक का शव देख ग्रामीणों में मचा सनसनी

ठूठीबारी महराजगंज :-
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना के समीप तरहवां जंगल में पेड़ पे लटकता हुआ 19 वर्षीय युवक का शव मिला । जिससे शव को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बोदना के समीप नौडिहवा के कुछ ग्रामीण तरहवां जंगल की तरफ किसी काम से जा रहे थे तभी एक पेड़ की डाली पे रस्सी के सहारे 19 वर्षीय युवक का लटकता शव को देख ग्रामीणों में सनसनी मच गई । जिसमे परिजनों में कोहराम छाया नजर आया जिससे रो रो कर बुरा हाल है । जिसमे पुलीस प्रशासन को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में कर छान बीन में जुट गई । युवक की पहचान नौडीहवां के निवासी रामशरण सहानी के माझिल पुत्र राहुल साहनी जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष केे रुप में हुआ।
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार, पुलिस जवान मौजूद रहे ।