प्रदेश के हजारों व्यापारियों के मुकदमे वापस लेने पर हर्ष।

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंजः-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सिसवा के नगर अध्यक्ष भगवती स्वर्णकार के अध्यक्षता में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित कर लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के हजारों व्यापारियों पर कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन में दर्ज मुकदमो को प्रदेश सरकार द्वारा वापस लेने के फैसले पर एक स्वर मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।संगठन के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने बताया कि योगी सरकार के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में हर महीने उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित होती है।बैठक में व्यापारियों के ऊपर कोविद19 के उल्लंघन के दर्ज मामलों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था।जिसपर मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के हित में दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया जिसका सभी व्यापारियों ने स्वागत किया है।उक्त बैठक में नगर अध्यक्ष भगवती स्वर्णकार,श्रीराम जानकी मंदिर समिति के उमा सोनी,अलाउदीन,पलटू शर्मा,शम्भू,योगेंद्र पाठक,रमेश केसरी,योगेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।