प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहे गरीब पात्र

आवास बनाने को लेकर गरीब पात्र परिवारों को मिलने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र दर-दर भटक रहे है। कच्चे मकानों में रहने वाले तमाम लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मिश्रौलिया ब्लाक के राजाबारी कुट्टी टोला के निवासी का आरोप है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए सालो से प्रधान के पास दौड़ रहे है लेकिन अभी तक आवास नही मिला। उक्त परिवार झोपड़ी, तिरपाल और टीन शेड में गुजर बसर कर रहा है! बताते दे कि सूबे के सरकार में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को चला कर गरीब असहाय बेघरों को आवास दे रही है। लेकिन क्या गरीब पात्र के पास आवास पहुँच रहा है । ये बडा प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। मिश्रौलिया विकास खंड के ग्रामसभा राजाबारी के कुट्टी टोला में रहने वाले कलाम पुत्र इकबाल अपने परिवार के साथ वर्षों से टिन सेड के मकान में गुजर बसर कर रहे है उनके परिवार में सात लोग है । बरसात के दिनों में उक्त परिवार को डर सता रहा है कि कहि घर गिर न जाय। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं। यह भी चर्चा है कि कुछ लोगों से प्रधान द्वारा आवास आवंटित कराने के नाम पर सुविधा शुल्क भी लिया जा रहा है। सुविधा शुल्क मुहैया नहीं कराने पर गरीब पात्र लाभार्थियों को योजना से वंचित कर दिया जा रहा है। ऐसे में गरीब को सरकारी सुभिधाये कैसे मुहैया हो पाएगी ।यह शासन के अभियान के लिये चुनौती बनी हुई है।
