
सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र रत्नपुर में प्रवासी लोगो के साथ साथ पुरे अस्पताल के स्वास्थ कर्मियों सहित अन्यलोगों का ब्लड सैंपल लिया गया । जिसे महाराजगंज से आई हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम महाराजगंज जांच के लिए ले गई ।जिसमें कुल मरीजों की संख्या 135 रही इस अवसर पर वीडिओ अनिल कुमार यादव, अधीक्षक अमित राव गौतम, लैब टेक्नीशियन सिराज अहमद, गौरी शंकर त्रिपाठी ,आत्मा राम प्रजापति, मनीष कुमार, बीपीएम हरीनाथ यादव ,एम सी एच यू ,आशा संगिनी ,दाई ,स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 135 लोग का सैंपल लिया गया ।जो महाराजगंज से स्वास्थ्य विभाग की आई हुई टीम जांच के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज ले गई जिसकी रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी यह जानकारी रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमित राव गौतम जी द्वारा दी गई।
नौतनवा से तहसील प्रभारी बेद प्रकाश दूबे की रिपोर्ट।