प्राथमिक विद्यालय कामेपुर में शाहाबाद विधायिका रजनी तिवारी ने किया अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन

सरकार सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के प्रति अग्रसर – रजनी तिवारी
टोंडरपुर (हरदोई) । प्रा.वि.कामेपुर ग्राम पंचायत फत्तेपुर गयन्द में एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु विचार प्रस्तुत किए गए।इसी अवसर पर नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का मुख्य अतिथि शाहाबाद विधायक माननीय रजनी तिवारी द्वारा उद्घाटन भी किया गया।कार्यक्रम में सबसे पहले माननीय विधायक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय रजनी तिवारी को माल्यार्पण,शाल व स्मृति चिन्ह,विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख टोडरपुर प्रतिनिधि श्यामबाबू त्रिवेदी,ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता, ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर अमर सिंह राणा, प्रवक्ता वेदराम राजपूत तथा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव,ब्लॉक मंत्री सुनील कुमार सिंह,मनोज मिश्रा, मोहित कुशवाहा को विद्यालय के इं.प्र.अ.मिथिलेश कुमार राजपूत ने माल्यार्पण कर शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय समाज का दर्पण होता है जिसमें हम अपने समाज का चेहरा देख सकते हैं।गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों के लिए अति आवश्यक है क्योंकि बच्चों की शिक्षा ही राष्ट्र का भविष्य निर्धारित करती है।अतः सभी अभिभावक अध्यापकों के साथ सहयोग करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके।ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि सभी अभिभावक शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ताकि उनको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके।ब्लॉक प्रमुख टोडरपुर प्रतिनिधि श्यामबाबू त्रिवेदी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वाहन किया।प्रवक्ता वेदराम राजपूत ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है और समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है।वर्तमान सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तमाम प्रयास कर रही है सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेज कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें।शाहाबाद विधायक माननीय रजनी तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज शासन शिक्षा के प्रति गंभीर है।अभिभावकों को जागरूक करने के हेतु तमाम प्रयास कर रही है।बच्चों को विद्यालय में तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनीफॉर्म,बैग,जूते मोजे आदि उपलब्ध करा रही है।अतः आप सभी अभिभावक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु अपने निकटतम सरकारी स्कूलों में बच्चों को नियमित रूप से अवश्य भेजें।कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर एवं इं.प्र.अ.प्रा.वि.कामेपुर मिथिलेश कुमार राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रा.वि.कामेपुर के इं.प्र.अ.मिथिलेश कुमार राजपूत व समस्त स्टाफ, रोहित चौरसिया,प्रदीप कुमार, मनोज मिश्रा,हरिओम वर्मा,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,ब्लॉक मंत्री सुनील कुमार सिंह,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव,नागेन्द्र वर्मा, शारदा शरण, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टोडरपुर श्यामबाबू त्रिवेदी,ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता व कमलेश वर्मा आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र वर्मा ने किया।
रिपोर्ट- डॉ.जावेद अख्तर
हेड यूपी
दैनिक महराजगंज न्यूज़