प्राथमिक विद्यालय खलिकगढ़ के प्रधानपाठक स्कूल से नदारद
मैं विद्यालय से मुक्त हु। प्रधानाध्यापक लवकुश वर्मा
एक ओर शासन शिक्षा को लेकर नई योजना बनाने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर शिक्षक शासन के निर्देशों को धत्ता बता रहे हैं। इसका उदाहरण प्राथमिक विद्यालय खलिकगढ़ के सोनराडीह में देखने को मिला जहां प्रधानपाठक व शिक्षामित्र गायब है। लक्ष्मीपुर विकासखण्ड अंतर्गत खलिकगढ़ के सोनराडीह में प्राथमिक विद्यालय संचालित है यहां हेड मास्टर के पद पर लवकुश वर्मा पदस्थ है। ग्रामीणों के मुताबिक वे सिर्फ नाम के लिए पदस्थ है उन्हें स्कूल से कोई लेना-देना नहीं रहता है। इस वर्ष वे जनवरी में छुट्टी पर गए थे इसके बाद आज पर्यंत स्कूल नहीं पहुंचे। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है। वहीं इतने अनुपस्थिति के बावजूद प्राथमिक विद्यालय में किसी भी शिक्षक को लिखित में प्रभारी एचएम भी नही बनाया गया ऐसे में समझा जा सकता है कि शिक्षा विभाग के बीईओ,एबीईओ एवं अन्य अधिकारी शिक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं। वहीं जब इस मामले में हेडमास्टर लवकुश वर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं विद्यालय से मुक्त हु होने की बात कहकर टाल दिया।
इस संबंध बीएसए महराजगंज का कहना है कि कोई भी अध्यापक हो उसका पहला दायित्व है विद्यालय में रह कर पठन पाठन करना है।अगर ऐसा नही है तो जाँच कर कार्यवाही किया जाएगा।