प्रादेशिक देवी गीत गायन प्रतियोगिता में महराजगंज की बेटी को पहला स्थान।

हरपुर तिवारी/महराजगंज
कहते हैं अगर हौसले बुलंद हो तो बड़े से बड़े कार्य भी छोटे पड़ जाते हैं। और यह कार्य कर दिखाया है महराजगंज जिले की परतावल विकास खंड के ग्राम सभा हरपुर तिवारी की बेटी श्वेता वर्मा ने।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी स्थापना दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत देवी गीत का संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में आयोजन किया गया।
जिसमें पूरे प्रदेश से 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कथक से लेकर देवी गीत गायन में चढ़ भर कर हिस्सा लिया।
ग्राम सभा हरपुर तिवारी के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री सुभाष वर्मा की पुत्री श्वेता वर्मा ने गायन में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।दूसरे स्थान पर शिकोहाबाद की देविका जौहरी तथा तीसरे स्थान पर कानपुर की वत्सला वाजपेयी रही।
श्वेता बचपन से ही गायन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है और मंडल स्तर तक नाम रोशन कर चुकी है।श्वेता वर्मा की देवी गीत ‘शीतली मईया उतरी बाग़ में’ प्रदेश में पहला स्थान दिलाने में अहम साबित हुआ।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कार वितरण समाहरोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने शील्ड व तीन हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
श्वेता ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता तथा परिजनों को दिया।
श्वेता के इस सफलता पर श्याम पांडेय, ग्राम प्रधान रमेश यादव,सुग्रीव प्रसाद,दिलीप वर्मा,जयराम यादव,पिंटू तिवारी,निसारुल्लाह,बाला जी आदि ने बधाई दी।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी