फिर चला आग का कहर, गेहूं की फसल जलकर हुई खाक…

भिटौली महराजगंज |
गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ ही साथ खेत खलियान में लगी गेहूं की फसलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं l शुक्रवार की दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी ऊर्फ रघुनाथपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने पृथ्वी पाल पुत्र स्व.निहोरा की लगभग 60 डिसमिल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार (आज) शुक्रवार को दिन में करीब 2:00 बजे रघुनाथपुर गांव के समीप अज्ञात कारणों से आग लग गई l देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में ही किसान की खड़ी फसल जलकर राख हो गई l मामले की जानकारी मिलने पर तुरन्त हल्का लेखपाल घनश्याम शुक्ला और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित से मिले l
दैनिक महराजगंज न्यूज
दैनिक महराजगंज न्यूज