देश
बकरी चोरी कर के भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरुपुर बजार से बकरी लेकर भाग रहे तीनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा।
मिली जानकारी केअनुसार डगरुपुर बजार से तीन युवक बकरी लेकर भाग रहे थे अभी कुछ दूर गये थे कि कुछ लोगों ने देखा तो चिल्लाया जिससे ग्रामीणों द्वारा रामनगर के सिवान मे पकड़ लिया गया। उसके बाद बरगदवा थाना प्रभारी निरीक्षक यदुनंदन यादव को सुचना दिया गया । सूचना मिलते थाना प्रभारी निरीक्षक अपने हमरहीयो के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों बकरी चोर कमश: विशाल चौधरी पुत्र जशराज,प्रिंस चौधरी पुत्र कन्हई चौधरी,पवन चौहान पुत्र पलटू चौहान निवासी रामनगर, ठूठीबारी कोतवाली जनपद महराजगंज को थाने ले गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अग्रिम करवाई की जा रही है ।