अन्य खबर

बनग्राम के प्रवासी श्रमिकों को लेखपाल व निगरानी समिति ने दिखाया ठेंगा, श्रमिको ने ब्लाक मुख्यालय पर पंहुच दिया पत्रक -मांगा राशन किट व रूपए

अभिषेक कुमार वर्मा

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बनग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी लेखपाल व निगरानी समिति ने राशन किट व रूपए दिलाने के बजाय ठेंगा दिखा दिया है ।हार मानकर प्रवासी श्रमिकों ने ब्लाक मुख्यालय पर पंहुच कर बीडीओ को पत्रक देकर राशन किट व रूपए दिलाने की मांग किया है । महराजगंज जनपद के ब्लाक लक्ष्मीपर के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में सम्मलित बनग्राम अचलगढ व तिनकोनिया के प्रवासी श्रमिक प्रदेश से वापस आकर स्वास्थ्य विभाग से जांच कराने के बाद कोरेनटाइन व होम कोरेटाइन पर थे ।प्रवासी श्रमिक राममूरत चौधरी,विनोद चौरसिया, बबलू चौरसिया,रायबहादुर, महेंद्र,रामबचन,रामनारायन,शिवचरन,भरत सहानी, शिवनाथ, जयहिंद, अनिल,विजय, राजकुमार,घिसियावन,संजय, राजकुमार,बीरजेश,संजय सहानी, गोविंद,सरवन, जनार्दन समेत लगभग सैकड़ों प्रवासी श्रमिक बनग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी प्रभारी लक्ष्मीपुर को मांग पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव की निगरानी समिति आधारकार्ड , पासबुक व चिकित्सक के द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र ले लिया राशन किट एक हजार रुपए दिलाने के लिए ।जब की प्रदेश सरकार ने राशन किट व एक हजार रूपए प्रवासी श्रमिक मजदूर के खाते फीड कराकर दिलाने का निर्देश दिया था। लेकिन दो महीने से अधिक वित गया नहीं मिला है ।मांग पत्र देकर प्रवासी श्रमिकों ने विडीयो लक्ष्मीपुर से राशन किट व एक हजार रूपए की मांग किया है

इस सम्बन्ध मेे बीडीओ लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठाया गया

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button