बरगदवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,रंगे हाथ गांजा के साथ पकड़ा गयाआरोपी ,भेजा गया जेल ।

दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंज । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेरा बन्दी कर एक घर से भारी मात्रा में गांजा (मादक पदार्थ ) के साथ नर्वदा प्रसाद चौरसिया बरगदवा टोला हरदी थाना बरगदवा को एक अन्य आरोपी के साथ पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गाजा (मादक पदार्थ) के साथ दबोचा लिया गया। दूसरे आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ा गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को बरगदवा टोला हरदी तिराहे पर समय करीब 18.05 बजे बरामद कर अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय चालान किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय दुबे ,हेड कांस्टेबल हरेराम सिंह ,कांस्टेबल पप्पू यादव ,4 कांस्टेबल नन्दलाल यादव मौजूद रहे।
इस संबंध में एसपी प्रदीप का कहना हैं आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया हैं। मादक पदार्थ में लिप्त किसी को भी छोड़ा नही जाना चाहिए।