महराजगंज
बरगद के पेड़ पर लटकता मिला अजगर सांप आवागमन बाधित

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे
विकास खण्ड नौतनवां अन्तर्गत परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुआनी चौराहे से 500 मीटर पश्चिम स्थित बघेला नाले से सटे बरगद के वृक्ष पर एक विशाल अजगर सांप लटकता दिखाई दिया, जिससे मार्ग पर प्रत्यक्षदर्शियों का जमावड़ा एकत्रित हो गया। जहां सांप को देखने के लिए मार्ग पर आ रही वाहनों से उतरकर देखने वालों की कतार इस कदर बढ़ गई कि ठूठीबारी नौतनवा के मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
बताते चलें कि उपरोक्त स्थान पर अजगर सांप को देखने के लिए राहगीरों का काफी देर तक भीड़ लगा रहा अजगर सांप को देखने के लिए लोग अपने गाड़ियों से उतरकर देखने लगे जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और मौके पर जाम की स्थिति बन गई।