बहू की समझदारी, सास की जिम्मेदारी से ही घर में आयेगी खुशहाली

- आंगनबाड़ी केन्द्र का फीता काटकर हुआ उदघाटन
बहू की समझदारी, सास की जिम्मेदारी व आपसी सामंजस्य से घर की खुशहाली के साथ- साथ समाज को नयी दिशा व गति मिलेगी| उक्त बाते मोहनापुर मे आंगनबाड़ी भवन का उदघाटन के दौरान लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ० दिवाकर राय ने कही| इसी कार्यक्रम के दौरान सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया उपकेन्द्र स्तर पर होने वाले इस सम्मेलन मे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबन्धित जानकारी माताओं को दी गयी | जिसमे परिवार नियोजन की विधियों को अपनाकर दो बच्चो के बीच मे 3 वर्ष का अंतर रखना तथा विवाह के 2 वर्ष बाद ही माँ बनने हेतु प्रेरित किया गया| सम्पूर्ण टीकाकरण पर बल दिया गया| कार्यक्रम के दौरान प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए परिवार नियोजन की विधियों को अपनाने वाली सास बहू को सम्मानित भी किया गया|
सास-बहु सम्मेलन का आशय आपसी समझदारी का संकल्प लेते हुए बहू भी बेटी के समान है|इससे परिवार मे खुशहाली व समाज को नये संदेश मिलेंगे| सास बहू सम्मेलन और गोद भराई का कार्यक्रम समपन्न हुआ|
इस मौके पर क्षेत्र की ए एन एम रीता देवी, मुख्य सेविका मंजू त्रिपाठी, पोषण सखी विजय लक्ष्मी,आगनवाड़ी कार्यकत्रियों में सरोज जयसवाल,मंजू विश्वकर्मा, सुगन्धा सिंह, सुषमा, प्रेमशीला, आशा सुभावती, प्रमिला, किरन चौधरी, राज कुमारी, विमला चौहान, प्रधानाध्यपक मोहित कुमार यादव, मोहनसिंह , विपिन बिहारी, देवेंद्र पाठक , चन्द्र कुमार, कैसर जहां सहित क्षेत्र के सास- बहू व अन्य महिलाएं भी शामिल रही।