बारीगांव में सरकारी नियमों व गुणवत्ता की उडी धज्जियां महज दो माह में टूटा खड़ंजा

घुघली/महाराजगंज :- महराजगंज जनपद के अन्तर्गत घुघली विकास खण्ड के ग्राम सभा पिपरा ब्राह्मन उर्फ बारीगाव में प्रधान एवं सचिव ने सरकारी धन का किया बन्दरबाँट महज दो माह पूर्व निर्माणित खड़ंजा टूटा। भ्रस्टाचार की प्रतीक को दरसाना शुरू कर दिया।
बारीगांव में दो माह पूर्व खड़ंजा जिसपर ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया था लेकिन अभी छः माह भी नही बीता की इंटरलाकिंग ध्वस्त होना शुरू हो गया इसे देख कर यह कहना कि सरकारी नियमों एवं मानकों का कोई असर नहीं रहा ।
आपको बताते चलें कि ग्रामसभा में पिछले दो महीने पहले एक आरसीसी खरंजा का निर्माण कार्य हुआ जो अभी से ध्वस्त होना शुरू हो गया। जिससे यह साफ दिख रहा कि खराब इट एवं गुणवत्ता की कमी रही है। इसी प्रकार यह ही नहीं ग्राम सभा के कई ऐसे कार्य हैं जो ग्रामप्रधान एवं सचिव के कागजों में ही गुडवकता के मानक में रह गये। जिसका प्रमाण सामने है।