बालू लदी टैक्टर-ट्राली को एसडीएम द्वारा रोकना पड़ा महंगा , लोगों का फूटा गुस्सा

*आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को घेरकर किया नारेबाजी
दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरली रमगढ़वा पुल के समीप रविवार की दोपहर में एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। जिससे वाहन रोकने को लेकर आक्रोशित दर्जनों लोगों ने एसडीएम को घेर लिया। उसके पश्र्चात आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगे। इतना देख एसडीएम आनन-फानन में अपने आप को बचाते हुए टैक्टर-टाली छोड़कर मौके से हट गए। थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाकर बुझा कर शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक बालू लदी टैक्टर ट्राली कुशीनगर जिले से कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम गुरली रमगढ़वा होते हुए निचलौल तहसील क्षेत्र में आ रही थी। जिसे एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने गुरली रमगढ़वा पुल के समीप पकड़ लिया। बालू लदी टैक्टर ट्राली पकडे जाने की भनक लगते ही मौके पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को घेर जबरदस्त नारेबाजी करने लगे। वही मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि बालू लदी टैक्टर ट्राली की सभी कागजात होने के बावजूद भी एसडीएम द्वारा वाहनों को रोककर जबरन रकम की मांग की जा रही है। रकम नही देने पर बालू लदी टैक्टर ट्राली को सीज कर दिया जा रहा है। वही कोठीभार थाना प्रभारी धनवीर सिंह का कहना है कि सूचना पाकर मौके पर पहुऐ लोगों को समझाकर शांत करा दिया है। जबकि इस संबंध में एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने कहा कि रकम मांगने का आरोप निराधार है। वाहनों से ओभर लोडिंग बालू लाया जा रहा है। कुछ बालू लदी वाहनों के पास तो बालू की कागजात भी नही होते है। जिस मामले में कारवाई की जाती है। वही रविवार की दोपहर बालू लदी पकड़ी गई दो टैक्टर और तीन ट्राली को सीज कर दिया गया है।