सामाजिक
बिजली कटौती से त्रस्त है उपभोक्ता
परतावल:-
33/11 बिधुत उप केंद्र ने उपभोगताओं को चिलचिलाती धूप और गर्मी में अत्यधिक बिजली कटौती कर के परेशानियों का अम्बार लगा दिया, जबकि बिधुत कटौती का आदेश केवल सुबह 5 बजे से सुबह 8.30बजे तक और सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक ही है, परंतु उपभोक्ताओ की माने तो हर एक घण्टे में लाइन कट जाती है, और रात में पूरी रात आँख मिचौली का खेल खेलती है, इस जबाब देने में जे ई कतराते हुए नजर आए, तो s s o ने बताया कि बार बार ब्रेक डाउन या ओवर लोड हो जा रहा है,
इस प्रकार की प्रतिक्रिया से आप भगवान भरोसे ही फिडर चल रहा है