बिना डायवर्सन बनाए पुलिया बनाने लगे ठेकेदार, विभाग मेहरबान

महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा बुज़ुर्ग से सोहरवालिया खुर्द तक चार किलोमीटर सड़क के बीच मे सरयू नहर परियोजना पर पुलिया का काम ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। ठेकेदार ने बिना डायवर्सन रोड बनाए पुलिया निर्माण शुरू कर दिया,अभी तक लोग खेतों से गाड़ी लेकर जाते रहे।, डायवर्सन के न होने के कारण लोगों को खेत जाने के लिए अब दुसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है।जो कि 10 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। रास्ते में बन रही पुलिया के लिए डायवर्सन नहीं बनाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन छोटी पुलिया का निर्माण नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था, वर्तमान में खेत में बनाया गया पूरा डायवर्सन बंद है। दोनों गांव की दूरी महज चार किलोमीटर है, लेकिन अब इस गांव से उस गांव जाने के लिए या तो लोग पैदल जा रहे हैं या वाहन लेकर जाने के लिए दस किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। इसके बाद भी न ही विभाग और न ही प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान दे रहा है।