देश
बीच रास्ते में पेड़ उखड़ कर गिरने से राहगीरों को आने जाने में हो रही दिक्कत वन विभाग मौन

पनियरा थाना क्षेत्र के जंगल बाकी टूकड़ा नम्बर १४ के मिठौरा जंगल के बीच में कई पेड़ रास्ते में टूटकर गिर गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा और बभनौली को जोड़ने वाले जंगल के रास्ते में कई पेड़ टूट कर गिरे हुए कई दिन हो चुके हैं जिससे राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वन विभाग के द्वारा अभी तक पेड़ो को रास्ते से नहीं हटाया गया है
बभनौली से संवददाता सैफ अंसारी कि रिपोर्ट