लखीमपुर खीरी
बीरमपुर के फुल के पास शारदा नहर में मिला युवक का शव

जिला – लखीमपुर खीरी
पसगवाँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर के पुल के पास शारदा नहर में मिला युवक का शव परिजनों के मुताबिक शव बंडा क्षेत्र का बताया जा रहा है| शव के परिजनों ने बताया है कि 25/04/21 से हे ला पता था जानकारी मिलते ही युवक के परिवार के लोग शव के पास पहुंचे| परिवार वालों ने तुरंत 100 नंबर को बुलाया 100 नंबर के पुलिस टीम ने लोगों की मदद से रस्सी डालकर शव को बाहर निकाला गया फिर पुलिस ने शब को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
रिपोर्ट- मोहम्मद आरिफ
दैनिक महराजगंज न्यूज़