बृजमनगंज शहीद स्मारक पर शहीदो की सहादत में कैंडल जलाकर नम आंखो से दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज शिवालय पोखरे पर स्थित शहीद स्मारक पर रविवार शाम 6 बजे ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल एवं पत्रकार जनप्रतिनिधि नौजवान साथियों ने पुलवामा जम्बूकश्मीर में आतंकी हमले में शहीद 40 सैनिकों की शहादत को याद करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया ।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने उत्साह दिखाया हाथ में कैंडल तख्ती पोस्टर लेकर मार्च कर नारा लगाते हुए रैली निकाली नौजवान साथियों के हुंकार से पूरा कस्बा गूंज रहा था इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने कहा कि ।ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने ब्यापारी बंधुओ एवं पत्रकार साथियों को देश के प्रति समर्पण की भावनाओं के साथ सम्मानित करने का कार्य किया।कार्यक्रम में मुख्य राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जगदंबा जायसवाल ने नारा लगाते हुए कहा कि वीर शहीदो का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान भारत माता की जय के नारो से गुंज उठा नगर पंचायत हिंदुस्तान पत्रकार प्रमोद गौड अमर उजाला के पत्रकार जयसिंह,अमर भारती के रवि यादव, मानवाधिकार मीडिया एवं जनमोर्चा के सौरभ जायसवाल, प्रखर पूर्वांचल मीडिया के गौरव जायसवाल, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ संवाददाता वेदपुरी, अमित जायसवाल, आशीष जायसवाल, रितेश जायसवाल,मुनीर आलम धीरज जायसवाल, देलही क्राईम मधुरश्याम पोटर, डायनामाइट न्यूज के मनोज त्रिपाठी, न्यूज २४यशपाल सिंह सहित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल पूर्व प्रधान दिनेश कुमार,भाजपा नेता राकेश जायसवाल के साथ सैकड़ों नौजवान साथी ब्यापारी सम्मिलित रहे।