बेटी की शादी के लिए दिए 21 हजार की सहयोग राशि

भिटौली महराजगंज | कोरोना काल के विकट परिस्थिति में जहां पर देश में हाहाकार मची हुई है वहीं पर कन्यादान फाउंडेशन मायजिओ परिवार के लोग अपनी जान का फिक्र ना करते हुए समाज सेवक का कार्य कर रहे हैं कोरोना कॉल के विकट परिस्थिति में दिल्ली में संस्था के संस्थापक माननीय ऋषि सरदाना स्वयं लोगों को ऑक्सीजन दवा जरूरतमंद चीजों को निशुल्क वितरण कर अपने कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी श्रेणी मे गाजियाबाद लखनऊ झारखंड और गोरखपुर में कन्यादान फाउंडेशन के सभी सदस्य समाज सेवा में लगे हुए हैं कोरोना काल संकट के बावजूद कन्यादान के रूप में जिला महराजगंज के ग्राम सभा बैजौली में दिनाँक 30/04/2021 को स्वर्गी विजय पत्नी किरन देवी के सुपुत्री मेनिका के विवाह में 21000 हजार रुपए का योगदान कन्यादान के रूप में दिया गया। इस संस्था ने महराजगंज जनपद में 36वी शादी बड़े ही धूमधाम से उन्हीं के घर पर शादी संपन्न कराई गई। इस शादी का जायजा संस्था के संस्थापक जिओमीट के वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जायजा लिया और इस दौरान समय पर प्रदेश अध्यक्ष अवधेश यादव अपनी टीम के साथ उस बेटी को चेक दिया और इस अवसर पर महामंत्री संध्या भारती,ललिता,मनोरमा,पूनम, तरुन निशा,अमरजीत,सुभाष लाल गौतम सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
दैनिक महराजगंज न्यूज