बैंक के बाहर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां समरधीरा स्टेट बैंक में नहीं हो रहा कोविड गाइड लाइन का पालन

समरधीरा-महराजगंज
सभी सरकारी दफ्तरों सहित बैंकों के लिए भी कोविड गाइड लाइन जारी की गई है, लेकिन कई बैंकों में व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही हैं।समरधीरा चौराहा स्थित स्टेट बैंक में अंदर और बाहर का नजारा अलग-अलग दिखता है। अंदर तो लोगों को मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिग के लिए टोका जाता है, लेकिन बाहर कतारों में लगे लोगों के चेहरे पर न तो मास्क दिखे और न ही इनके बीच निर्धारित दूरी। बैंक के अंदर व्यवस्थित तरीके से लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। अंदर शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके, इसलिए चार-पांच लोगों को ही गेट से अंदर जाने दिया जा रहा था। उनके शरीर का तापमान जांचने और सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। मास्क के लिए भी टोका जा रहा था। इसके विपरीत बैंक गेट के बाहर अव्यवस्थाओं का अंबार था। बैंकिग कार्य से पहुंचने वाले लोगों के लिए निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं था। मास्क के लिए भी कोई रोक-टोक नहीं थी। तमाम लोग अंदर प्रवेश पाने की होड़ में झुंड के रूप में गेट पर एकत्रित थे। अधिकांश लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। इसके ठीक बराबर में एटीएम भी लगा है। यहां किसी की ड्यूटी नहीं थी। कई लोग एक साथ घुसकर मानक दूरी का नियम तोड़ रहे थे। उधर ग्राहकों का कहना था कि बैंक न तो गेट के अंदर प्रवेश करने दे रही और न ही गेट के बाहर ही लोगों के लिए कोई व्यवस्था की है।