बोलेरों पलटी ,चार घायल ,एक की मौत।

दैनिक महाराजगंज न्यूज़।
महराजगंज :- कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र में कल रात 9 बजे घने कोहरे के कारण जहाँ ठूठीबारी के तरफ जाती बोलारो घने कोहरे के कारण चन्दन के पुल से उतरते वक्त पलट गई । जिससे सड़कहवा ठूठीबारी निवासी वंशी चौधरी की तत्काल मौक़े पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि बशी चौधरी आदर्श बालिका विद्यालय में अध्यापक थे । और समय मिलने पर सहारा इंडिया के एजेंट का भी करते थे । दुर्घटना में चार घायल हो गए । जिसमें से एक घायल की हालत गम्भीर बनी हुई हैं । जिसके बचने की उम्मीद कम है। वही निचलौल के तरफ से आ रही ट्रेक्टर जो अपने साइड से हटकर गलत साइड में चला गया था । किसी अन्य वाहन ने ठोकर मार दिया । इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह का कहना है कि घायलो को अस्पताल भेजवाया गया हैं। मृतक वंशी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।