बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर तीन लोग घायल

महराजगंज:-
गौनारिया बाबू शुभम हीरो के पास एक बोलेरो UP 56 S 1570 चालक दूधनाथ पुत्र रामकेश (26) वर्ष दारू के नशे में उल्टा साइड से तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था जिसके चलते कई बाइक चालक बच गए लेकिन अंततः एक बाइक UP 56 R 9755 सवार युवक उमेश पुत्र महेश निवासी कर्मही को ठोकर मार दिया ।
ठोकर इतना जोरदार था कि बाइक पर बैठी महिला और बुजुर्ग व्यक्ति बोलेरो के शीशे पर जा गिरे। लेकिन गनिमत रहा कि सिर्फ चोटे ही आई । बाइक चालक युवक उमेश पुत्र महेश (25) वर्ष को चेहरे पर चोट लगी और बृद्ध व्यक्ति डेगा व बृद्ध महिला को हाथ मे चोट लगी है ।बोलेरो में एक पुलिसकर्मी और उनका परिवार भी था जो अपने घर मऊ जा रहे थे । पुलिसकर्मी रंजीत दुबे अपने को एडीएम महाराजगंज के यहा ड्यूटी में तैनात बता रहे थे । सभी घायलों आस-पास के लोगो ने उपचार हेतु जिलाचिकित्सालय भेजा ।
