देश

भगवानपुर एसएसबी ने 80 बोरे हरे मटर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में इधर लॉकडाउन और उधर त्यौहार के मद्देनजर तस्करी चरम सीमा पर है आए दिन बरामद हो रही यह खाद्यान्न मटर खाद इस बात का सबूत है की तस्करी हो रही है वह तो हमारे जवानों की मुस्तैदी है कि तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते नहीं तो वह पता नहीं क्या-क्या ले जाकर पहुंचा देते भगवानपुर एसएसबी ने 80 बोरी हरा मटर बरामद किया है साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिनका नाम सरजू कांदू भगवान दास है यह बरामदगी एसएसबी के श्यामू सरदार महेंद्र यादव सूरज दास ने किया है साथी भगवानपुर पुलिस भी मौजूद रहे इन दिनों तस्करी का काम चरम सीमा पर चल रहा है तस्कर जान की बाजी लगाकर भी तस्करी करने को तैयार हैं इन्हें जीने मरने का डर नहीं।

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button