गोरखपुर

भटहट चौकी प्रभारी ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के सुपुत्र के साथ किया बदसलूकी

गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना अंतर्गत भटहट चौकी प्रभारी विरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार शाम को लगभग 8: 50 बजे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के बेटे अवनीश प्रजापति पुत्र राजेन्द्र प्रजापति जंगल हरपुर बड़ा टोला के साथ बदसलूकी करते हुए उनको मारने पिटने लगे बताया जा रहा है कि अवनीश अपने किस ी नीजी काम से गोरखपुर गये थे की वापस आते समय भटहट के दलाल चौराहे पर गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे तभी वहां अवनीश आ रहे थे तो उनको रोककर चौकी प्रभारी ने बिना कुछ पुछे हुए उनको मारने पिटने लगे और उनकी मोटर सायकिल की चाभी भी ले लिए और उनको काफी गंभिरे चोट भी आयीं है और दाहिने हाथ का अंगुली ( अंगुठा) मे फ्रैक्चर भी बताया जारहा है
समाचार लिखे जाने तक अभी कोई कार्रवाई नहीं हूई है और उनका ईलाज कीसी नीजी स्पताल मे चल रहा है आगे रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की मांग की जाएगी।

जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़

जयप्रकाश वर्मा

प्रदेश प्रभारी-उत्तर प्रदेश 9415783188

Related Articles

Back to top button