भवन व खलिहान मे सार्वजनिक शौचालय बनाने से ग्रामीणों में आक्रोश उप जिला अधिकारी को सौपा प्रार्थना पत्र
महाराजगंज जिले की नौतनवा तहसील की घटना पहले पंचायत भवन व अब खलिहान की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनवाने का मामला एक बार फिर सामने आया है प्रार्थी हरि शरण पासवान पुत्र चौथी पासवान निवासी ग्राम बनरहवा थाना परसा मलिक जिन्होंने उप जिला अधिकारी महोदय नौतनवा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वरनाहवा के पंचायत भवन में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है पंचायत भवन चारों तरफ से बाउंड्री वाल भी हो चुका है जिसे फिलहाल राजस्व टीम ने हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था लेकिन फिर प्रधान विजय सिंह व बीडीसी सुभान अल्लाह व पंचायत मित्र दिनेश कुमार के द्वारा मनमाना ढंग से शौचालय का निर्माण कार्य करवा रहे थे प्रार्थना पत्र पाकर गए लेखपाल व कानूनगो के द्वारा कार्य को रोक दिया गया था फिर भी लेखपाल और कानूनगो के द्वारा पैमाइश कर बगल की बंजर भूमि वहां है उस पर शौचालय बनाने के लिए कहा लेकिन प्रधान के द्वारा ठेकेदार और बीटीसी सुभान अल्लाह को दिए कि तुम उसी पर शौचालय का निर्माण कराओ कल दिनांक 11/10 /2020 को ठेकेदार सुभान अल्लाह के द्वारा दबंगई के बल पर खलियान की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं मना करने पर मार फौजदारी पर उतारू हो जा रहे हैं जहां किसान पुस्तो तो से अपनी फसलों की कटाई कर ला के वहां रखते और की दवाई (पिटाई) करते थे ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देखकर सारी बातों से अवगत कराया वही तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने एसएचओ परसा मलिक को और हल्का लेखपाल को जांच सौंपी है और जल्द ही रिपोर्ट मांगी है।