भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हुई वापसी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह को कल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निलंबन वापस लिए जाने के उपरांत आज सांसद माननीय पंकज चौधरी जी, प्राक्कलन सामिति सभापति व पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक माननीय जयमंगल कन्नौजिया ने पुनः वापसी पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंदन गुप्ता, विनीत पांडेय, वीरेंद्र लोहिया, भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान अनिल कुमार दास, राम नारायण गुप्ता के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांसद पंकज चौधरी ने कहाकि संतोष सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि संघ परिवार की रही है। इनके पिता जी भी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। ईन्होंने भी संघ व पार्टी के अनेकों दैयित्वो को निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया है आगे भी ये वापसी के बाद दुगुनी ऊर्जा के साथ पार्टी के कार्य मे अपना योगदान देकर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य करेंगे।विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने भी संतोष सिंह की पार्टी में पुनः वापसी पर बधाई दी। संतोष सिंह की वापसी पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।