अन्य खबर
भारतीय सेना के रिटायर सैनिक ने राम मंदिर निर्माण में दिया 2 21000 का दान
राम मंदिर ट्रस्ट को दान स्वरूप इंडियन आर्मी से ने दिया ₹21000 का चेक जिसका भुगतान हो चुका है नौतनवा ब्लाक के क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा कला निवासी राम राज त्रिपाठी ने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सेना का जवान वास्तव में मरते दम तक देश का सच्चा सिपाही होता है और रिटायर जवान राजाराम त्रिपाठी जी ने जो इंडियन आर्मी मैं नायक के पद पर तैनात थे इनके इस कार्य को लेकर लो खूब सराहना कर रहे हैं और साथ ही सेना और जवानों का भी मनोवर और हौसला बुलंद हो गया है यह एक सफेदपोश लोगों के लिए एक मिसाल है।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट