भारत नेपाल सीमा का जायजा कर सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के लिए दिया गया निर्देश

बाईपास सड़क व चौडीकरण का भी किया गया निरीक्षण , दी हिदायत। ठूठीबारी महराजगंज :- नोडल अधिकारी नवनीत सिकेरा, कमिश्नर जयंत निर्लिकर व डीएम उज्ज्वल कुमार , एसपी प्रदीप गुप्ता ने दिन सोमवार देर शाम को भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण कर सतर्कता का निर्देश दिया । जिससे भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के साथ गस्त की रवैया तेज रहने के लिए संकेत किया गया । वही आला अधिकारियों के साथ बीओपी कैम्प में बैठक कर दिशा निर्देश के साथ पैनी नजर रखने के लिए नजर डाली । वही बाईपास सड़क व मुख्य सड़क चौडीकरण निर्माण कार्य मे कोई भी कमी नही पाई जानी चाहिए । जिसकी हिदायत दी गई । जिसमे कोई भी लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । वही सड़क निर्माण चौडीकरण का कार्य तेजी से देखा जा रहा है । इस दौरान कमिश्नर जयंत निर्लिकर, नोडल अधिकारी एडीजी , डीएम उज्ज्वल कुमार , एसपी प्रदीप गुप्ता व पुलिस जवान मौजूद रहे ।