भारत नेपाल सीमा सील फिर भी बेख़ौफ़ दिखें नेपाली नागरिक।
क्रासर: नेपाल से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक खरीदारी के लिए पहुंचे भारतीय सीमा क्षेत्रों में।
आखिरकार किसके सह पर भारत में प्रवेश कर रहे हैं। नेपाली नागरिक कौन है इसका जिम्मेदार ?
दैनिक महराजगंज न्यूज़ बिनय मोहन शहानी की रिपोर्ट
भारत-नेपाल सीमा सील है फिर भी इंटरनेशनल बॉर्डर ठूठीबारी पर सैकड़ों की संख्या में देखा जा सकता है नेपाली नागरिक मौका मिलते ही भारत में प्रवेश करके अपने रोजमर्रा के सामानों को खरीदारी करके फिर उस पार चले जाते हैं इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां नाकाम साबित हो रही हैं। आखिरकार सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक भारत में प्रवेश कैसे कर जा रहे हैं किसके सह में प्रवेश कर रहे हैं आखिरकार कौन है इसका जिम्मेदार ?कुछ तो बिना मास्क लगाए ही भारत भारत में प्रवेश कर रहे हैं। आखिरकार इन पर लगाम क्यों नहीं लग रहा है जहां प्रशासन द्वारा आम नागरिक को मास्क लगाने की सलाह दिया जा रहा है वही नेपाल से सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क के नेपाली नागरिक प्रवेश कर रहे हैं और अपनी खरीदारी पूरी करके फिर वापस चले जा रहे हैं।