देश
भिटौली क्षेत्र के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की |

भिटौली/महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी समाचार पत्र विक्रेता जगरनाथ चौधरी की मौत पर भिटौली क्षेत्र के पत्रकारों ने जगदीशपुर पहुंच कर शोक व्यक्त किया l सुशील शुक्ल जी ने अपने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.जगरनाथ ने एक हॉकर की हैसियत से अखबार की दुनिया मे रहकर अपने निष्ठा लग्न व ईमानदारी का एक अनोखा परिचय दिया है,हम सब इसके बहुत ही आभारी हैं।
इस दौरान जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ल, चंदन मद्धेशिया, एजाज खान सुरेंद्र प्रजापति, उमाकांत चौधरी, इंद्र शुक्ल,कृष्णमोहन जायसवाल, नवीरसूल,कैलाश सिंह मौजूद रहे।