अन्य खबर

भिटौली: सिंचाई विभाग की 6 एकड़ भूमि प्रशासन ने गांव वालों से खाली कराई

महराजगंज। सदर कोतवाली के धर्मपुर के पास भैंसा गांव में पुलिस व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर सिंचाई विभाग की करीब 6 एकड़ भूमि को खाली करा लिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों के बीच काफी हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सिंचाई विभाग ने विभाग की जमीन पर कब्जा होने के मामले को भी गंभीरता से लिया। राजस्व, सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में इस जमीन की पैमाइश की गई तो करीब 6 एकड़ भूमि ऐसी मिली, जो सिंचाई विभाग की थी और उस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर धान की रोपाई, झोपड़ी और शौचालय बना रखा था। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस जमीन को खाली कर लिया। उसे वापस सिंचाई विभाग को सौंप दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मची रही। कुछ लोगों के कदम इसका विरोध करने के लिए आगे भी बढ़े लेकिन मौके पर भारी पुलिस फोर्स को देखते हुए मामला शांत बना रहा। सिचाई विभाग के एसडीओ आदित्य यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन पर काफी वक्त से कब्जा था। लिहाजा उसे खाली कराने की कार्रवाई की गई है।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button