देश
भैया दूज पर बहनों ने ब्रत रख , भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना

ठूठीबारी महराजगंज :-
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज दिन सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने अपने भाई की उज्ज्वल भविष्य के साथ रक्षा सूत्र बांध लंबी उम्र की कामना किया । भाईयों को तिलक लगाकर आरती उतारी, और मिठाई भी खिलाई । जिससे भाईयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा करने के साथ प्रेम स्वरूप उपहार प्रदान किया। जिससे इस उत्साह देख भाई बहन का प्यार का प्रतीक पर्व है । बाजार में मिठाई की खरीदारी व रोनक जोरो पे देखी गई ।
भैया दूज पर बहनें व्रत रख पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती नजर आई ।