महराजगंज
मटिहनिया चौधरी में निकाली गयी भब्य कलशयात्रा

महराजगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटिहनिया चौधरी मे निकली भब्य कलशयात्रा यात्रा जिसमे 108 कन्याओं ने कलशयात्रा मे शामिल होकर कलश उठाया मटिहनिया गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग हर वर्ष यहां पर यग का आयोजन कराते हैं पिछले शाल कोरोना महामारी के चलते यग का आयोज नहीं हो पाया था लेकिन इस बार हम लोग पूरे वीधि विधान से तथा क्षेत्र के सहयोग से विशाल यग का आयोजन किए है तथा रात को रामलीला और दिन मे अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता के द्वारा प्रवच का कार्यक्रम भी किया गया है
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाकप्रभारी संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज के साथ मनोज वर्मा की रिपोर्ट